Rawa Rajput Online Portal

About Us

Our Admins

Rajesh Kumar

+91 9213860378

Amit Manav

+91 8800220251

Vikas Kumar

+91 9899194677

Vinod Kumar

+91 9350060600

Sant Singh

+91 9691578584

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

समाज में नूतनता लाना उसको सही दिशा और दशा प्रदान करना सामाजिक प्राणियों का दायित्व है यदि समाज में विकास नहीं होगा तो राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकता समाज को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है नई सोच हौसला और कुछ कर गुजरने का जज्बा II

“रवा राजपूत विवाह गठबंधन” पोर्टल की शुरुआत 18 अगस्त 2020

को एक व्हाट्सएपग्रुप बनाकर कुछ आदरणीय सामाजिक और विचारवानलोगों के द्वारा श्री राजेश कुमार राजपूत गांव अटेरना जिला मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में शुरू किया गया, इस ग्रुप के द्वाराअब तक सैकड़ो शादियां हो चुकी हैं और लगभग हर महीने कुछ ना कुछ रिश्ते पोर्टल के द्वारा बनते ही रहते हैं

ये एक मिशन है और हर मिशन के कुछ टार्गेट्स होते है जिसके चलते वो मिशन लगातार उस उन्नति के पथ पर अग्रसर होता रहता है

जैसे:-

पोर्टल के आदरणीय एडमीनो ने जिस तरह बागपत, मेरठ एवं मुजफ्फरनगर में स्थित बिरादरी के सभी गांव में जाकर दिनांक 12.11.2022, 13.11.2022, 14.11.2022, 19.11.2022, 26.11.2022, 27.11.2022 और 28.11.2022 को पोर्टल का प्रचार एवं सभाएं कि ताकि पोर्टल के बारे में जन जागरूकता हो सके, यह अभियान पूर्णतया सफल भी हुआ इसके पोस्टर, बैनर व पंपलेटउपरोक्त जिलों में स्थित गांव में लगाए एवं बांटे गए उसी तरह जगह जगह जाकर पोर्टल के विषय में सभाये एवं प्रचार प्रसार करना

भविष्य में सामूहिक विवाह, गरीब बच्चियों की मूलभूत अव्यशकताओ का सामान विवाह के समय उपलब्ध कराके उनके नए जीवन की शुरुआत में उनका सहयोग

समाज में फैली विवाहिक विषयो से जुडी समस्याए, विवाह में देरी आदि विषयो पर सभाये एवं जन जागरूकता रैलिया आदि आदि

विवाह से पहले मीटिंग आदि के लिए मीटिंग पॉइंट दिल्ली एनसीआर में उपलब्ध करवाना

विज्ञानं और तकनिकी के विकास के साथ साथ चलने और सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास

पोर्टल के सभी एडमिन पोर्टल के विकास के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहे है और भविष्य में भी रहेंगे

error: Content is protected !!
Call Now Button