Rawa Rajput Online Portal

Achievement

मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है पंख से नहीं, हौसलों से उड़ान होती है

इस तरह कुछ मानवों के हौसले, उनकी नई सोच तथा अलग करने के लिए जज्बे के कारण ही हम आज आरामदायक जीवन जी रहे हैं इतिहास के प्रश्न पलटने से हमें ज्ञात होता होगा कि हम कहां थे और कहां आ गए परंतु अभी भी हमें बहुत आगे जाना बाकी है

हम सभी इस बात से भली-भांति अवगत है कि विज्ञान के इस युग में, विज्ञान और टेक्नोलॉजी को साथ लिए बिना आगे बढ़ना संभव नहीं है जिसके चलते

रवा राजपूत विवाह गठबंधन”  पोर्टल बनाया गया जिसके माध्यम से आप घर बैठे अच्छा रिश्ता मोबाइल/लैपटॉप आदि पर ही देखकर समय एवं ऊर्जा की बचत कर सकते हैं समाज में नूतनता लाना उसको सही दिशा और दशा प्रदान करना सामाजिक प्राणियों का दायित्व है यदि समाज में विकास नहीं होगा तो राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकता समाज को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है नई सोच हौसला और कुछ कर गुजरने का जज्बा II

रवा राजपूत विवाह गठबंधनपोर्टल की शुरुआत 18 अगस्त 2020 को एक व्हाट्सएपग्रुप बनाकर कुछ आदरणीय सामाजिक और विचारवानलोगों के द्वारा श्री राजेश कुमार राजपूत गांव अटेरना जिला मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में शुरू किया गया, इस ग्रुप के द्वाराअब तक सैकड़ो शादियां हो चुकी हैं और लगभग हर महीने कुछ ना कुछ रिश्ते पोर्टल के द्वारा बनते ही रहते हैं

पोर्टल से बने रिश्तो का विवरण भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समय-समय पर लोगों को लिस्ट के द्वारा दर्शाया जाता है जिससे लोगों का मनोबल एवं झुकाव पोर्टल की तरफ और बढ़ा है, पोर्टल से बने रिश्ते अब फलित भी हो चुके हैं उनकी वंश बेल आगे बढ़ चुकी हैजो इस पोर्टल के लिए सबसे अहम उपहार है

पोर्टल के आदरणीय एडमीनो ने बागपत, मेरठ एवं मुजफ्फरनगर में स्थित बिरादरी के सभी गांव में जाकर दिनांक 12.11.2022, 13.11.2022, 14.11.2022, 19.11.2022, 26.11.2022, 27.11.2022 और 28.11.2022 को पोर्टल का प्रचार एवं सभाएं कि ताकि पोर्टल के बारे में जन जागरूकता हो सके, यह अभियान पूर्णतया सफल हुआ इसके पोस्टर, बैनर व पंपलेट उपरोक्त जिलों में स्थित गांव में लगाए एवं बांटे गए II

Our Happy Partners

error: Content is protected !!
Call Now Button